नैतिकता एक ऐसी चीज़ है जिसकी शिक्षा बचपन से ही घर से शुरू होती है और सम्पूर्ण जीवन भर चलती रहती हैं। नैतिकता आपके मानसिक विकास, व्यक्तित्व के विकास और समाज में सही तरीके से जीवनयापन करना सिखाती है। बच्चों को इसकी शिक्षा देने का सबसे अच्छा माध्यम कहानियाँ हैं जिसे सुनते हुए बच्चे खेल – खेल में कई महत्तवपूर्ण बातें सीख जातें हैं। कई moral stories in Hindiकिताबों के रूप में ई – कॉमर्स वैबसाइट तथा ऑफलाइन दुकानों पर उपलब्ध हैं।
Leave a Reply