राधा कृष्ण का प्रेम एक अमर प्रेम गाथा है, माना जाता है इनका प्रेम सृष्टि के शुरुआत से लेकर सृष्टि के अंत के बाद भी यूंही अमर रहेगा। राधा कृष्ण के श्रद्धालु इनकी भक्ति और इनके प्रेम भाव में हमेशा सराबोर रहना चाहते हैं। राधा कृष्ण के जीवन, इनकी प्रेम लीलायें और इनके वियोग के समय के बारें में कई Radha Krishna quotes in hindi स्वयं लिखकर या ऑनलाइन उपलब्ध कोट्स को शेयर करके अपने आस पास के लोगों को स्नेहमय बना सकते हैं।
Leave a Reply